संसदीय सचिव के मुख्य आतिथ्य में होगा राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन
बलरामपुर
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम लोक निर्माण गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन विभाग के संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक श्री चिन्तामणी महाराज के मुख्य आतिथ्य व जिला पंचायत बलरामपुर की अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम की अध्यक्षता में दोपहर 01.00 बजे से आयोजित की गई है।
राज्योत्सव कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती रेणुका सिंह, स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास व सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह, जनपद पंचायत बलरामपुर के अध्यक्ष श्री विनय पैकरा तथा नगर पालिका परिषद् बलरामपुर की अध्यक्ष श्रीमती सुन्दरमणी मिंज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।