November 22, 2024

T20 WC: केएल राहुल और अश्विन को प्लेइंग XI से बाहर करे कप्तान -हरभजन सिंह

0

नई दिल्ली

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार के बाद भारतीय पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा से प्लेइंग XI में बदलाव की गुहार लगाई है। भज्जी का कहना है कि अगले मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और स्पिनर अश्विन की जगह क्रमश: ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल को मौका दिया जाए और अगर दिनेश कार्तिक मैच के लिए फिट नहीं है तो टीम दीपक हुड्ड के साथ भी जा सकती है।

हरभजन सिंह का यह बयान इन दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए आया। केएल राहुल जहां अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के तीनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं, वहीं अश्विन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खर्चीले साबित हुए। अश्विन ने अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 1 विकेट के साथ 43 रन लुटाए। भज्जी का कहना है कि युजवेंद्र चहल एक विकेट लेने वाले गेंदबाज है, अगर वह दो तीन विकेट निकालकर कुछ रन खर्चते भी है तो भारत को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स तक से कहा 'उन्हें कुछ कठिन निर्णय लेने पड़ सकते हैं, टीम को आगे बढ़ने के बारे में सोचना होगा। केएल राहुल एक महान खिलाड़ी हैं, हम सभी जानते हैं कि वह एक मैच विजेता हैं। लेकिन अगर वह इस तरह अपनी फॉर्म से जूझ रहा है, तो मुझे लगता है कि आपको ऋषभ पंत को लाना चाहिए। कार्तिक चोटिल लग रहा है, मुझे नहीं पता कि उसकी क्या स्थिति है। अगर वह उपलब्ध नहीं हैं तो ऋषभ पंत रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। आपको ऐसा में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन मिलेगा। आप दीपक हुड्डा को भी ला सकते हैं और वह कुछ ओवर भी फेंक सकते हैं।'

युजवेंद्र चहल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे यह भी लगता है कि उन्हें अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को लाना चाहिए। वह विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जब तक आप 2-3 विकेट लेते हैं, तब तक आपको रन देने में कोई आपत्ति नहीं है। चहल एक बड़ा मैच विजेता है और वह दुनिया के सर्वोच्च रैंकिंग वाले टी20 गेंदबाजों में से एक है।'
 
भज्जी ने आगे कहा 'वे अनुभव के साथ जा रहे होंगे और इसलिए वे अश्विन का चयन कर सकते हैं। उनकी टीम में भी काफी बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और उन्होंने उस पहलू पर भी गौर किया होगा। लेकिन मुझे लगता है कि अगर आपके पास एक अच्छा गेंदबाज है, तो वह अच्छी गेंदबाजी करेगा चाहे वह बाएं हाथ का बल्लेबाज हो या दाएं हाथ का। यह सिर्फ विचार प्रक्रिया के बारे में है। चहल ने विकेट लेकर अपनी प्रतिष्ठा बनाई है, उन्होंने साबित किया है कि वह इन छोटे प्रारूपों में बड़े मैच के विजेता हैं। मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर लेग स्पिनर कोई हो सकता है। उसे खेलने नहीं देना एक गलती है और अगर यह मेरे हाथ में होता तो मैं पहली बार में यह गलती नहीं होने देता क्योंकि मैं उसे टीम में शामिल कर लेता।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *