राज्यमंत्री ने किया 87.97 करोड़ लागत की सतना-अमरपाटन सड़क का शिलान्यास
- सड़क निर्माण होने से तीन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ
सतना
राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने अमरपाटन में 87.97 करोड़ की लागत से बनने वाली 36.6 किमी सतना-अमरपाटन सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़क बन जाने से अमरपाटन, नागौद, रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के गांवों को लाभ मिलेगा। उन्होंने विभागीय एजेंसी और ठेकेदार को सड़क निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। सड़क मध्यप्रदेश सड़क विकास लिमिटेड राज्यीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्मित की जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद गणेश सिंह ने की। मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, जिला पंचायत सदस्य तारा विजय पटेल, जनपद अध्यक्ष कल्पना सिंह, रामसुशील पटेल, कालिका पटेल, राकेश ताम्रकार, दिनेश शुक्ला, धीरेंद्र द्विवेदी सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।
गुणवत्ता का रखें ध्यान
राज्य मंत्री ने अमरपाटन की तरफ से सड़क निर्माण प्रारंभ करते हुए उस सिरे से पौने 2 किमी नगर परिषद क्षेत्र में फोरलेन सड़क बनाने के निर्देश दिए। सांसद गणेश सिंह ने कहा, सतना-अमरपाटन मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग लंबे अरसे से की जा रही थी। कहा, एजेंसी और संविदाकार सड़क की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।