September 22, 2024

एनएसडी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन, पटेल जयंती पर नुक्कड़ नाटक

0

रायपुर। देश भर में एक साथ 75 स्थानों पर सरदार पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर कल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अन्तर्गत राजधानी रायपुर में भी पाँच स्थानों में नुक्कड़ नाटक अभिनट फिल्म एवं नाट्य फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित किया गया है।
कल सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर अभिनट फिल्म एवं नाट्य फाउण्डेशन के कलाकार ने अनुपम गार्डन व नगर निगम व्हाईट हाऊस के सामने गार्डन में नुक्कड़ नाटक का बेहतरीन प्रदर्शन किया। नाटक के जरिए बताया गाया कि देश को एक जुट करने में सरदार पटेल की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कैसे सरदार पटेल ने जम्मू कश्मीर, हैदराबाद व जूनागढ़ जैसे हठीले रियासतों को अपनी हिकमत से घुटनों के बल लाया था और इनका भारत के साथ विलय करवाया था। कैसे जिन्ना इन रियासतों को पाकिस्तान के साथ मिलने ललचा रहे थे। लेकिन सरदार पटेल ने लालची रियासतों को कैसे सबक सीखाकर सीधे रास्ते पर लाया। अंग्रेंज भारत के दो नहीं 565 टुकड़े करने की चाल खेल गये थे सरदार पटेल ने कैसे अपनी हिकमत से अंग्रेजों की धूर्त चालों को विफल किया था और भारत की 562 रियासतों को तो आजादी के पहले ही भारत में शामिल कर लिया था। नुक्कड़ नाटक के जरिये अभिनट फिल्म एवं नाट्य फाउण्डेशन के कलाकारों रश्मीत कौर, महेश्वर ध्रुव, शैलेंद्र कुमार बर्मन, मयंक देव, आदित्या देवांगन व धन्य कुमार शर्मा ने अपने उत्कृष्ट अभिनय के जरिए प्रस्तुत किया। इस नुक्कड़ नाटक के निर्देशक और लेखक योग मिश्र थे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ने देश भर से 75 रंग संस्थाओं को नुक्कड़ नाटकों के लिए चुना गया था। उसमें शहर की सर्वाधिक सक्रीय संस्था अभिनट फिल्म एवं नाट्य फाउण्डेशन को आजादी के अमृत महोत्सव में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन के लिए चयन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *