छठ पूजा हुई पूरी…सूर्य देव को नमन कर व्रतियों ने तोड़ा 36 घंटे का निर्जला व्रत
रायपुर
पिछले चार दिनों से चलने वाला लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज समापन हो गया। 36 घंटों तक निर्जला व्रत रखकर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने पूजा का समापन किया। घाट पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। व्रती माताओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर संतान की खुशहाली और उनकी लंबी उम्र की कामना की। इससे पहले आधी रात में ही व्रती माताओं के साथ उनके परिवार के लोग गाजे-बाजे के साथ छठ घाटों पर पहुंच गए थे। घाट पर जमकर आतिशबाजी भी की गई। इस बीच लगातार छठ गीत गूंजते रहे।
रायपुर के महादेव घाट स्थित खारुन नदी के किनारे छठ मैया की वेदी पर पूजा-अर्चना किया गया। परिवार के अन्य सदस्यों ने भी कपूर,अगरबत्ती जलाकर मत्था टेका। छठ माता की पूजा करने के बाद नदी और पोखर के पानी में खड़े होकर व्रती माताएं भगवान सूर्य के उदय होने का इंतजार करती रहीं ।सुबह जैसे ही आसमान में सूर्य देवता नजर आए तो लोगों ने उन्हें जल चढ़ाकर उनकी पूजा करते हुए छठ पूजा का समापन किया। नदी के तट पर ही लोगों ने एक दूसरे को प्रसाद भी बांटे।