प्रदेश में माँ अमृतानंदमयी मठ की गतिविधियों का विस्तार होगा:मुख्यमंत्री चौहान
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि माँ अमृतानंदमयी मठ द्वारा प्रदेश में गरीब बेटियों के लिए स्कूल खोलने, पोषण आहार उपलब्ध कराने और स्व-सहायता समूहों को प्रोत्साहित कर महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने जैसी गतिविधियों का विस्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कोल्लम के अमृतपुरी आश्रम में माँ अमृतानंदमयी से चर्चा के बाद यह बात कही। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मठ की एक टीम शीघ्र ही प्रदेश का भ्रमण कर कार्य-योजना प्रस्तुत करेगी।