एक बार फिर किसान खाद के लिये परेशान हैं और सुबह से खाद लेने भटकता नजर आ रहा हैं
अमरपाटन
सुबह अमरपाटन के थाना परिसर का है जहां पर सुबह से ही किसान खाद की पर्ची लेने के लिए थाने के सामने भीड़ लगाकर बैठे हुए हैं। दरअसल खाद गोदाम में खाद बाटनी थी लेकिन खाद विभाग द्वारा भीड़ को देखते हुए किसानों को अमरपाटन थाना परिसर जाने के लिए खाद विभाग द्वारा बोल दिया। जहां पर उन्हें टोकन वितरित होना था सुबह से ही जब टोकन लेने किसान थाने पहुंचे तो वहां पर कुछ देर तो टोकन बाटे गये।
लेकिन किसानों की भीड़ ज्यादा होने के चलते टोकन बांटना वहां पर बंद कर दिया गया। जिसको देखते हुए किसानों ने हंगामे की स्थिति थाना परिसर में निर्मित कर दी। इसके बाद अमरपाटन थाना प्रभारी संदीप भारतीय व स्टॉफ द्वारा हंगामे को नियंत्रित किया गया। वही खाद की पर्ची वितरण किया जाना इसके लिए चक्कर लगा रहे हैं और खाद गोदाम से टोकन बांटने के लिए थाना परिसर में भेजा जा रहा है। लेकिन आज सुबह से आए हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है।
वे परेशान है दरअसल किसानों को खेती के लिये खाद की आवश्यकता हैं परंतु खाद उन्हें कम मात्रा मे मिल रही हैं। जहां में किसानों मे काफी आक्रोश देखा जा रहा हैं लेकिन प्रशासन भी खाद आवश्यकता अनुसार नहीं पहुंचा पा रहा है जिससे लोगों को काफी मुश्किल से न पड़ रहा है। लेकिन उनका दुख सुनने वाला कोई नहीं।