September 23, 2024

पिछले 24 घंटे में देशभर में16,935 नए मामले सामने आए, 51 मरीजों की मौत

0

नई दिल्ली  
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,935 नए मामले सामने आए और 51 लोगों की मौत हुई।अब तक देश में लगभग 86.97 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,37,67,534 हो गई है। इनमें से 5,25,760 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,44,264 हो गई है। एक दिन पहले देश में 20,528 नए मामले सामने आए थे। रविवार को कम टेस्ट के चलते संक्रमितों की संख्या कम दर्ज की गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 16,069 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,30,97,510 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.47 प्रतिशत है। कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,61,470 टेस्ट किए गए हैं।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

 

देश में कब कितने बढ़े कोरोना के मामले

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

 

रिकवरी रेट और टेस्टिंग
बीते दिन ठीक हुए 16,000 से अधिक मरीज

कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 16,069 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,30,97,510 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.47 प्रतिशत है। कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,61,470 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 86.97 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

 
कोरोना संकट
ये हैं सर्वाधिक प्रभावित राज्य

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 80,19,391 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,48,026 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में शनिवार तक 66,90,404 ​लोगों को संक्रमित पाया जा चुका था और 70,233 मरीजों की मौत हुई है। 35,17,777 मामलों और 38,030 मौतों के साथ तमिलनाडु और 39,86,320 मामलों और 40,089 मौतों के साथ कर्नाटक और अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

 
कोरोना वायरस
इन राज्यों में सामने आ रहे सबसे ज्यादा मामले

देश के दैनिक मामलों में उछाल महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में संक्रमण में वृद्धि के कारण देखा जा रहा है। महाराष्ट्र में एक दिन की गिरावट के बाद मामलों में उछाल देखा जा रहा है और बीते दिन यहां 2,186 नए मामले सामने आए। इसी तरह तमिलनाडु में बीते दिन 2,316 नए मामले पकड़ में आए, वहीं केरल में शनिवार 2,871 नए लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। कर्नाटक में 944 नए मामले सामने आए।

 
जानकारी
वैक्सीनेशन अभियान की क्या स्थिति?

वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो देश में अब तक वैक्सीन की 2,00,04,61,095 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 4,46,671 खुराकें लगाई गईं। देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

 
वैश्विक स्थिति
दुनियाभर में 56.24 करोड़ लोग संक्रमित

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 56.24 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 63.69 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 8.95 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 10.24 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। तीसरे सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील में लगभग 3.33 करोड़ संक्रमितों में से 6.75 लाख मरीजों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *