September 22, 2024

देश में घटे कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 1,046 नए केस,देश में 529,077 पर पहुंचा आंकड़ा

0

नईदिल्ली

भारत में कोविड-19 के मामलों में गिरावट आ रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी कमी आई है। वहीं दूसरी तरफ सक्रिय मामलों में भी गिरावट आई है। अब यह आंकड़ा 17,618 पर पहुंच गया है। वहीं केरल में 3,216 मामले सक्रिय हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 169 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 1,488 पर पहुंच गई है।

आज यानी 01 नवंबर 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,046 नए मामले सामने आए। इससे पहले 31 अक्टूबर 1,326 नए मामले सामने आए थे, जबकि 30 अक्टूबर को 1,604 नए मामले मिले थे, जबकि 01 अक्टूबर को 3,805 नए मामले सामने आए थे।

आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।

पिछले 24 घंटों में 4 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, जबकि सरकार ने पिछले दिनों महामारी से हुई 49 लोगों की मौत के आंकड़े को भी आज साझा किया है, जिनमें से अकेले गोवा ने 46 कोविड पीड़ितों की मौत की आज पुष्टि की है। पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,287 बताई गई है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 1.59 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक करीब 90.1 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 83,167 जांच की गई।

देखा जाए तो इस समय केरल में सबसे ज्यादा 3216 मामले सक्रिय हैं, तमिलनाडु में 1602, महाराष्ट्र में 1488, कर्नाटक में 2115, असम में 2576 और पश्चिम बंगाल में 642 मामले अभी भी सक्रिय हैं।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के जो चार मामले सामने आए उनमें से दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और राजस्थान के एक-एक मरीज थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *