November 24, 2024

कर्ज लेकर आईफा अवार्ड करने वाले , प्रदेश के विकास में होने वाले खर्च पर उठा रहे आपत्ति- मंत्री मिश्रा

0

भोपाल

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा शिवराज सरकार के बाजार से बार-बार लोन लेने के बयान पर पलटवार किया है। मंत्री मिश्रा ने कहा है कि जो कमलनाथ सरकार 15 महीने में 15000 करोड रुपए आईफा अवार्ड पर खर्च करने को लोन लेने जा रही थी, वह कांग्रेस प्रदेश के किसानों, युवाओं के हित में किए जाने वाले कामों, विकसित मध्यप्रदेश के लिए उठाए जाने वाले कदम के लिए लोन लेने पर आपत्ति नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को विकासशील से विकसित मध्य प्रदेश बनाने के लिए लोन पर आपत्ति उठाने का कोई अधिकार नहीं है। मंत्री मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा में कांग्रेस के पुजारी प्रकोष्ठ को लेकर कहा कि कांग्रेस के पुजारी प्रकोष्ठ का भी वही हाल होगा जो बाकी के 40 प्रकोष्ठ का हुआ है। एक सवाल के जवाब में पूर्व सिंह दिग्विजय को लेकर मंत्री मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह अपनी पीड़ा भुला नहीं पा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए वे दूल्हा बने खड़े थे और पूर्व सीएम कमलनाथ घोड़ी खोल कर ले गए। मिश्रा ने एससी वर्ग को साधने के लिए कांग्रेस की प्लानिंग को लेकर कहा कि जब चुनाव का समय आता है तो इन्हें एससी वर्ग और इनके विरुद्ध दर्ज केस याद आते हैं और चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस एससी वर्ग को भूल जाते हैं। इसलिए इस वर्ग को भी अब कांग्रेस की असलियत पता चल गई है। एससी के लोगों पर अब कांग्रेस की जादूगरी नहीं चलने वाली है।

दुष्कर्म के मामले में बोले नरोत्तम
प्रदेश में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं और इसकी जांच को लेकर कोर्ट के फैसले पर मंत्री मिश्रा ने कहा कि नारी अस्मिता के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के मामलों में पुलिस तत्परता से कार्य करती है लेकिन इसमें सामाजिक जागरण की भी आवश्यकता है। प्राय: देखा जा रहा है कि दुष्कर्म के मामलों में परिचितों और रिश्तेदारों की संलिप्तता पाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि खंडवा दुष्कर्म की घटना बहुत ही दुखद है। पीड़ित बच्ची का इंदौर के मुंबई हॉस्पिटल में इलाज कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *