अग्निवीर सेना भोपाल भर्ती रैली में अब 1518 युवा हुए सफल
भोपाल
अग्निवीर सेना भर्ती रैली के पांच दिन की शारीरिक परीक्षा में कुल 1518 युवा सफल हुए हैं। जिन्हें जनवरी 2023 में होने वाली लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र भी दिया गया है। बता दें कि पांच दिन में कुल 17 हजार 749 युवाओं ने अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा दी है, इनमें से ही उक्त युवाओं का चयन अग्निवीर के लिए किया गया है। अग्निवीर भर्ती परीक्षा के पांचवे दिन 3694 आवेदकों को काल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 253 युवाओं को सफलता मिली, जिनका मेडिकल के साथ अन्य सत्यापन सेना के डाक्टरों के द्वारा किया गया। सभी 253 युवाओं को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र दिए जाएंगे। 26 अक्टूबर से शुरू हुई अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा सात नवंबर तक जारी रहेगी। इसमें भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा के कुल 44 हजार 937 आवेदक शामिल होंगे।
इस तरह शुरू होती है रात में भर्ती प्रक्रिया
हर दिन अग्निवीर सेना भर्ती की प्रक्रिया रात 10 बजे शुरू हो जाती है, जो कि सुबह आठ बजे तक शारीरिक परीक्षा प्रक्रिया के साथ पूरी हो जाती है। सबसे पहले रात 12 बजे से आवेदकों को मैदान में प्रवेश दिया जाता है। इसके बाद सुबह पांच बजे लंबाई में सही पाए जाने पर 1.6 किमी की दौड़ लगवाई जाती है। दौड़ में सफल होने के बाद आवेदक का मेडिकल समेत अन्य परीक्षण किया जाता है। सफल होने के बाद लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र दिए जाते हैं।