November 24, 2024

अपनी माँगो को लेकर इंदौर में हड़ताल पर गए स्विगी डिलीवरी बॉय

0

इंदौर

फूड डिलीवर कंपनी स्विगी के डिलीवरी बॉयस ने इंदौर में हड़ताल कर दी है। उनका कहना है कि पेट्रोल की कीमतें 110 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं, लेकिन कम्पनी फूड डिलीवरी के एवज में पैसे कम दे रही है। साल भर पहले तीन किलोमीटर के 32 रुपये दिए जाते थे और अब छह किलोमीटर के 30 रुपये दिए जा रहे हैं। इतने कम पैसों में हम काम नहीं कर सकते। डिलीवरी बॉयस आज एकजुट होकर पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमने अपनी मांगों को नहीं माने जाने के विरोध में हड़ताल कर दी है। अब किसी भी रेस्टोरेंट से हम ऑर्डर नहीं उठाएंगे।

कर्मचारी सन्नी आत्मे ने बताया कि यदि कस्टमर या रेस्त्रां मालिक हमारी शिकायत करते हैं तो कंपनी शिकायत के बाद हमारा पक्ष सुने बगैर आईडी ब्लॉक कर देती है, जबकि हम कम्पनी के सारे नियम मानते रहे हैं, लेकिन अब हम मनमानी नहीं सहेंगे। कर्मचारियों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पर नारेबाजी कर भी अपना विरोध दर्ज कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *