अपहरण के आरोपी ने जैसीनगर थाने में फांसी लगाई, पुलिस पर लगे प्रताड़ना के आरोप
जैसीनगर
नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में जैसीनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एक युवक ने थाने के गार्ड रूम में फांसी लगा ली। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस शव का पीएम कराने के लिए जिला अस्पताल लाई है। एएसपी ज्योति सिंह, एडीएम शशि मिश्रा सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे। एएसपी ज्योति सिंह का कहना है कि मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, अभी मामले की जांच की जा रही है। जल्दबाजी में कुछ नहीं कहा जा सकता। वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक की मौत पुलिस द्वारा दी गई प्रताड़ना के कारण हुई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने के बाद पीटा। इसकी वजह से उसने फांसी लगा ली।
जानकारी के मुताबिक जैसीनगर थाना क्षेत्र के सेमरा गोपालन गांव निवासी 19 वर्षीय कृतेश पिता राजू पटेल का इसी क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग था। कृतेश कुछ दिन पहले इस लड़की को भगा ले गया था। जिसे बीते रोज भोपाल से उसके पिता राजू पटेल ही लेकर आए थे। भोपाल से लाने के बाद कृतेश व उस लड़की को वे थाने लग गए थे। जहां मंगलवार सुबह के वक्त कृतेश ने गार्ड रूम में फांसी लगा ली। कृतेश की मौत के बाद पुलिस उसके शव को सागर ले आई। वहीं परिजन उसकी मौत की जानकारी लगते ही जैसीनगर पहुंचे और पुलिस थाने का घेराव करते हुए हंगामा कर दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि लड़की पक्ष के साथ मिलकर पुलिस ने कृतेश को प्रताड़ना दी। इसी वजह से उसने फांसी लगा ली। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वहीं सागर जिला अस्पताल में कृतेश के पीएम के लिए डाक्टरों का पैनल बनाया है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सेमरा गोपालन गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।