धान के अवैध परिवहन रोकने कमिश्नर ने संभाग स्तरीय अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
जगदलपुर
छत्तीसगढ़ शासन के निदेर्शानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2022-2023 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 नवम्बर 2022 से प्रारंभ हुई, धान सिर्फ पंजीकृत किसानों से खरीदा जाएगा। धान खरीदी के दौरान संभाग के जिलों में सीमावर्ती जिलों से कोचियों एवं दलालों के माध्यम से अवैध रूप से धान की आवक को नियंत्रण की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए संभागायुक्त श्याम धावड़े द्वारा संभाग स्तरीय अधिकारियों को जिलों में स्थापित चेक पोस्ट में अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए निरीक्षण करने का दायित्व सौंपा गया है। साथ ही अधिकारी गणों को जिले में धान खरीदी उपार्जन केंद्र समितियों का भी सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।
इनमें बस्तर जिल के आरके गुरु और डीआर ठाकुर को धनपूंजी, कोलावल, तारापुर, नलपावंड, भेजापदर, बदलावंड और पोटियावण्ड चेक पोस्ट का निरीक्षण का दायित्व दिया गया है। इसी प्रकार सुकमा जिले के झापरा, चिंगावरम, बुड़दी, ओलेर, गुम्मा, तोंगपाल, पुसपाल, चक्का-बुक्का नाला, कामरागुड़ा, मरईगुड़ा, चितलनार, कोंटा, कोडरीपाल के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधीक्षण अभियंता केएन कश्यप और शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक आरपी आदित्य, कांकेर जिले में कच्चे, दमकसा, सुरही, साल्हेटोला, बासनवाही, हल्बा, पुरी, माहुद, अंतागढ, ताडोकी, गोंडाहुर, बडगांव के लिए लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पवर अग्रवाल और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधीक्षण अभियंता अमित डालहरे, कोण्डागांव जिले के सलना, मारंगपुरी चौक एवं जंगल रास्ता, बासकोट सीमा, हलदा, परछीपारा, राहटीपारा, बासकोट चौक, बासकोट कोरगांव मार्ग, गम्हरी उड़ीसा मुख्य मार्ग व काजू प्लाट के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कोण्डागांव के अधीक्षण अभियंता ज्ञानेश्वर बारापात्रे और सहकारी संस्था के संयुक्त पंजीयक एलएल बृंझ, बीजापुर जिले के पामेड़, भद्रकाली, बरेगुड़ा, भोपालपटनम जिले के लिए कृषि विभाग के संयुक्त संचालक एमएस धु्रव और मंडी के संयुक्त संचालक श्रीनिवास मंगम, दन्तेवाड़ा जिले के दन्तेवाड़ा, भांसी, गीदम, बड़े सुरोखी, नकुलनार और कटेकल्याण जिले के जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता केएस भण्डारी और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधीक्षण अभियंता डीएल टेकाम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।