7 नवम्बर तक चलेंगे मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम
भोपाल
मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों से संबंधित कार्यक्रम 7 नवम्बर तक आयोजित किये जा रहे हैं। इनमें लाड़ली लक्ष्मी योजना, खेलकूद और व्यंजन प्रतियोगिताएँ, रोजगार दिवस, नाटक, लोक-नृत्य, वन्य-प्राणी सुरक्षा, ऊर्जा-पर्यावरण-जल संरक्षण, व्याख्यान, चित्रकला प्रतियोगिता और हितग्राहियों को लाभ वितरण आदि कार्यक्रम शामिल हैं।
2 नवम्बर को लाड़ली लक्ष्मी योजना कार्यक्रम और 3 नवम्बर को स्वच्छता, सजावट, रंगोली, ऐतिहासिक स्मारकों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई, दीप प्रज्ज्वलन आदि होंगे। खेलकूद प्रतियोगिताएँ 3 से 6 नवम्बर तक होंगी। रोजगार दिवस का आयोजन 4 नवम्बर को होगा, जिसमें एक जिला-एक उत्पाद संबंधित गतिविधि प्रमुख होगी।
5 नवम्बर को मध्यप्रदेश के गौरव पर केन्द्रित नाटक, लोक-नृत्य और जन-नायक प्रतियोगिताएँ होंगी। 6 नवम्बर को वन्य-प्राणी सुरक्षा, जागरूकता, ऊर्जा-पर्यावरण-जल संरक्षण, सेमीनार, व्याख्यान, चित्रकला प्रतियोगिताएँ होंगी। अंतिम दिवस 7 नवम्बर को सभी जिलों में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में स्वीकृत प्रकरणों में हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र और हितलाभ वितरित किये जायेंगे। राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह भी होगा।