September 22, 2024

पाकिस्तान में सिर्फ इमरान-इमरान, पंजाब चुनाव में विपक्ष नेस्तनाबूद, शरीफ परिवार की शर्मनाक हार

0

इस्लामाबाद
 पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुए उप-चुनाव में इमरान खान की पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए अपने धूर विरोधी शहबाज शरीफ की पार्टी को धूल चला दी है और उपचुनाव के नतीजों को देखने के बाद साफ तौर पर कहा जा सकता है, कि इमरान खान की पार्टी की फिर से पाकिस्तान की सत्ता में आ सकती है। पंजाब प्रांत में 20 सीटों पर करवाए गये उपचुनाव में इमरान खान की 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' पार्टी ने 15 सीटों पर जबरदस्त बहुमत से जीत हासिल की है और पंजाब प्रांत में एकतरफा जीत हासिल करने का मतलब ये है, कि शहबाज शरीफ के लिए ये उप-चुनाव बहुत बड़ा झटका है।
 
इमरान की पार्टी की एकतरफा जीत
पंजाब प्रांत पाकिस्तान का सबसे बड़ा सूबा है और जिस पार्टी को पंजाब में बहुमत मिलती है, वही पाकिस्तान में सरकार बनाता है। अब तक पंजाब में इमरान खान की पार्टी की पकड़ मजबूत नहीं थी, इसलिए कम सीटों के साथ इमरान खान ने सरकार बनाई थी। वहीं, पंबाज प्रांत पर पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की काफी मजबूत पकड़ मानी जाती रही है, लेकिन उपचुनाव के नतीजे बताते हैं, कि नवाज शरीफ के घर में इमरान खान ने भारी सेंधमारी की है विश्लेषकों का कहना है कि, उपचुनाव के नतीजों से यही जाहिर होता है, सत्ता जाने के बाद इमरान खान की लोकप्रियता और बढ़ी ही है, वहीं इमरान खान देश की जनता को ये समझाने में कामयाब हो रहे हैं, कि उनकी सरकार को अमेरिका ने साजिश के तहत हटाया था और शहबाज शरीफ की सरकार रिमोट कंट्रोल सरकार है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed