September 22, 2024

नौगढ विद्यालय में धूम-धाम से मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

0

सिंगरौली
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौगढ में बड़े धूमधाम के साथ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं गांधी चौपाल के जिला समन्यवक अमित द्विवेदी रहे। जहां कार्यक्रम में श्री द्विवेदी ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रकाश डालटे हुये कहा कि मध्य प्रदेश मेंं विकास की गति बढी है लेकिन आंशिक दिखाई दे रहा है। कई ऐसे कार्य है जो अभी तक अधुरे पड़े हुये है। सिंगरौली जिला प्रदेश का इकलौता ऐसा जिला है जो राजस्व के मामले में प्रदेश की झोली भरता है। लेकिन जिस जिले से राजस्व जा रहा है उस जिले मेडिकल व इंजीनियरिंग कालेज की अभी भी दरकार है। यहा तक कि आवागमन जैसे बुनियादी सुविधाओं का आभाव बना हुआ है। रेलवे से जिला मुख्यालय नही जुड़ पाया है। कई ऐसे क्षेत्र है जहा ओवर ब्रिज की आवश्यकता है सिंगरौली में जिन कंपनियों के द्वारा स्वरुप बदलने का कार्य किया जा रहा है सिंगरौली में देश के कोने कोने से लोग आते और जाते लेकिन एयरपोर्ट की बजाय हवाईपट्टी मिल रही है। कही न कही सिंगरौली के सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों की कमी है कि उनकी सरकार होने के बावजूद सिंगरौली विकास से अछूता है। हमे विकास चाहिये ताकि आने वाली पीढी संसाधनो से परिपूर्ण रहे। इस दौरान वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद रामगोपाल पाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। वही नगर निगम में वार्ड प्रभारी रहे सुरेश राम वर्मा को सेवा निवृत होने पर धूम-धाम से विदाई की गई। क्योंकि श्री वर्मा वार्ड क्रमांक 45 के प्रभारी रहे है। इसके अलावा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौगढ के शिक्षक अशोक कुमार पाण्डेय व संजय शुक्ला का स्वागत किया गया। क्योकि यह दोनो शिक्षक अभी हाल ही में पिपरा झापी से नौगढ के लिये स्थान्तरित होकर आये है। इस दौरान श्याम बिहारी नापित,रामकृपाल कहार,राकेश उपाध्याय,संजय सोनी,पिन्टू पाण्डेय सहित विद्यालय के छात्र-छात्रायें,शिक्षक व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *