बकस्वाहा मंडी मे किसानो से हो रही अबैध उगाही
मंडी में अवैध वसूली के लिए दलाल रहते है सक्रिय
बकस्वाहा
किसान व्यापारी को फसल बेचते समय अपने आप को ठगा सा महसूस न करें, इसलिए शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में मंडियां खोली गई है, लेकिन बकस्वाहा की यह मंडी नाम के लिए ही रह गई है बकस्वाहा मंडी ऐसी है, जहॉ कागजों में ही सभी कार्य हो रहे हैं।
इस का फायदा कुछ सामाजिक तत्व उठा रहे है कुछ दिनो से किसानो को मंडी के नाम पर परेशान किया जा रहा है बम्होरी, सुनवाहा, पोडी, घोघरा, देवरी, सुनेरा, वीरमपुरा, जुझारपुरा, गढोही के किसानो को बकस्वाहा मंडी मे माल लाने के लिये शुल्क देना पढ रहा है बम्हौरी के किसान रामसींग ने बताया कि आज सुबह मैं (रामसींग) बकस्वाहा मंडी मे माल बेचने आया लेकिन सही भाव न मिलने से बह माल गाडी मे ही लोड रखा रहा तभी कुछ अज्ञात लोग आये और मंडी शुल्क के नाम पर धमकाने लगे और जबरन छ:हजार रूपये ले गये और इसी प्रकार छोटे व्यापारी गुल्लू साहू ने बताया की मै देहात खरीदी करने जाता हू दस दस बीस बीस किलो अनाज खरीद कर अनाज इक्ठा करता हूँ और फिर बही माल बडे व्यापारी को बेच देता हू और उसी मे जो थोडा बहुत जो बच जाता है उसी से मेरे परिवार का पालन पोषण होता है लेकिन कुछ दिनो से गॉवो से माल लाने पर भी कुछ अज्ञात लोग गाडी रोक कर पैसो की मॉग करने लगते है आज मेरे साथ फिर ऐसा ही हुआ मै सुबह अनाज ले कर आ रहा था तभी कुछ लोगो ने गाडी रोकी और मंडी शुल्क के नाम पर पैसे मॉगने लगे और जबरन पॉच हजार रूपये ले गये।. अब सवाल ये उठता है की ये अबैध बसूली का धंधा किसकी सह से हो रहा है।
किसानो व छोटे व्यापारी से अबैध बसूली मे पूरी टीम है सक्रिय.
शासन की मंशानुसार मंडी में किसानों की उपज अच्छे दामों में बिके इसके लिए मंडी में माल जाना चाहिए, लेकिन जब किसान या छोटा व्यापारी मंडी मे माल ले कर आता है तो मंडी के संक्रीय गिरोह शाम से ही जासूसी प्रारंभ कर देता है और जैसे ही किसान या छोटा व्यापारी गाडी निकालता है तो ये गिरोह उसे रोक कर मंडी शुल्क के नाम पर पैसे ऐठता है छोटे व्यापारी को बीस कुन्टल आनाज खरीदी और बिक्री करने मे लगभग एक हजार या पन्द्ररह सौ रूपये कमा पाते है और अगर एक माह मे एक बार भी इन लोगो को फॉस गये तो समझो पूरे महीने की कमाई ये ले जाते है।
इस मामले मे बकस्वाहा मंडी वोर्ड के सचिव परसादी अहिरवार का कहना है कि मेरे पास अभी किसी ने शिकायत नही की है अगर शिकायत आयेगी तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
सयुंक्त संचालक मंडी वोर्ड सागर एस के कुमरे का कहना है की अगर कोई टीम ऐसा कर रही है तो ये अपराध है और मै जॉच कर ऐसे लोगो पर कानूनी कार्रवाई करूगा