मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी से पूनम जैन से प्रवर्तन निदेशालय ने शुरू की पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
नई दिल्ली
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन की पत्नी पूनम जैन से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच के सिलसिले में ईडी ने बीते सप्ताह सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को समन भेजा था। दरअसल ईडी ने कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में ईडी ने सत्येंद्र की पत्नी पूनम जैन को भी पूछताछ के लिए 14 जुलाई को पेश होने का समन भेजा था। हालांकि खराब स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पूनम जैन जांच और पूछताछ में शामिल नहीं हो पाई थीं और उन्होंने वक्त मांगा था।
आय से दोगुनी संपत्ति होने का आरोप
अब मामले में सोमवार को ईडी ने पूनम से पूछताछ शुरू कर दी है। गौरतलब है कि ईडी की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के 2017 के एक मामले पर आधारित है, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि 'आप' नेता और उनकी पत्नी पूनम जैन ने फरवरी 2015 और मई 2017 के बीच ₹1.47 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थी। यह उनकी आय के ज्ञात स्रोतों के दोगुने से भी अधिक थी।