प्रदेश में सक्रिय ड्रग माफियाओं पर लगाम लगाने हर जिले में बनेगी कमेटी
भोपाल
प्रदेश में सक्रिय ड्रग माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए हर जिले में एक समिति बनाई जाएगी। वहीं प्रदेश में 1200 से ज्यादा एनडीपीएस के आरोपियों पर एनएसए की तरह ही कार्रवाई की अनुशंसा इस बैठक में की गई। दरअसल ड्रग माफियाओं पर निर्णायक प्रहार करने के लिए आज प्रदेश पुलिस के आला अफसरों और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच लंबी बैठक हुई। बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने बताया कि मादक पदार्थो को लेकर हर जिले में एक समिति बनाई जाती है, लेकिन प्रदेश के कई जिलों में यह समिति का गठन नहीं हुआ है। इसका गठन हो और इस समिति की लगातार बैठक हो, ताकि जिलों में मादक पदार्थो को लेकर वहीं पर सबसे पहले मॉनिटरिंग हो सके। वहीं इंटर स्टेट से जुड़े मामलों को नारकोटिक्स ब्यूरो को दिए जाने पर सहमति इस बैठक में बनी।