म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर 03 नवंबर को नगर के विभिन्न स्थलों आयोजित होंगे कार्यक्रम
कटनी
म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवंबर से 07 नवंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में 03 नवंबर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने बताया कि प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में स्थापना दिवस के अवसर पर 03 नवंबर को नगर निगम सीमान्तर्गत सभी ऐतिहासिक स्मारकों, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण , प्रातः प्रमुख बाजार अंतर्गत बिलैया तलैया सब्जी मंडी में स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन, स्वच्छता सजावट रंगोली केन्द्रित गतिविधियां, सायंकाल प्रमुख स्थानों पर दीप प्रज्जवलन की कार्यवाही के पश्चात सायंकाल फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में दीप प्रज्ज्वलन एवं बैलून छोडना, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी, अशासकीय स्वयं सेवी संगठन, स्व सहायता समूह, व्यापारी संगठन, रहवासी संघ, स्वच्छता दूतों को सम्मानित करने के पश्चात नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जायगी।
निगमायुक्त श्री धाकरे ने आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों नगर निगम से संबंधित संपूर्ण व्यवस्थाओं एवं का प्रभारी चैक लिस्ट तैयार करने का दायित्व उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार को सौपे जाकर विभागीय व्यवस्था को निर्धारित समय पर पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को दिए है।
स्थापना दिवस के अवसर पर 03 नवंबर 2022 को संध्या में मुख्य कार्यक्रम स्थल फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड के अतिरिक्त झंडा बाजार स्थित महात्मा गांधी जी प्रतिमा ,सुभाष चौक स्थित पं. जवाहर लाल नेहरू जी की प्रतिमा, लक्ष्मी बाई चौक कचहरी तिराहा स्थित महारानी लक्ष्मी जी की प्रतिमा, घंटाघर इमारत, मिशन चौक वार्डस्ले स्कूल के पास सहित माधव नगर तिराहा स्थित गोलू रेस्टोरेंट के सामने दीप प्रज्वलन किया जावेगा। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा चिन्हित स्थलों पर दीप प्रज्जवलन कराने हेतु अधिकारी कर्मचारियों को सौंपी गई व्यवस्थाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने के दायित्व सौपे है।