September 23, 2024

दो ट्रेलर चोर गिरफ्तार

0

रायपुर

22 अक्टूबर को ट्रेलर चालक अजय ने खमतराई के ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 09 में खड़ी किया और 25 अक्टूबर को जाकर देखा  ट्रेलर गायब हो गया। रिपोर्ट पर खमतराई पुलिस ने कड़ी जांच – पड़ताल के बाद पंजाब के रहने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। चोरों के पास से पुलिस ने ट्रेलर के साथ ही घटना में प्रयुक्त टाटा जेस्ट कार को भी जप्त कर लिया।

खमतराई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री कृष्णा ट्रांसपोर्ट सिलतरा एवं बिलासपुर में मैनेजर के पद पर कार्यरत युवराज सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाया कि सुनीता देवी रोचवानी के नाम से पंजीकृत टाटा टीप ट्रेलर क्रमांक सी जी 10 सी 6361 को किसी अज्ञात चोर ने 22 से 24 अक्टूबर की दरम्यिानी रात में चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रेलर चारों की तलाश शुरू की। आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये। इसी दौरान सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों के अवलोकन पर उक्त वाहन का मुव्हमेंट नागपुर महाराष्ट्र की ओर होना पाया गया जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रायपुर से लेकर नागपुर तक के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। इसी दौरान ट्रेलर वाहन के आगे एक कार को भी लगातार पायलेटिंग करते पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों ने जानकारी एकत्र करते हुए वाहन स्वामी की पहचान कबीर नगर निवासी राजवीर सिंह के रूप में की गई। टीम के सदस्यों द्वारा राजवीर सिंह की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार किया गया और उसके साक्ष्यों के आधार पर साथी जलविंदर सिंह के साथ मिलकर उक्त ट्रेलर वाहन को चोरी करना पाया गया। ट्रेलर को चोरी कर रायपुर से नागपुर ले जाकर नागपुर स्थित बूटीबूरी में छिपाकर रखना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों ने नागपुर से घटना में संलिप्त जलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर टाटा टीप ट्रेलर और घटना में प्रयुक्त टाटा जेस्ट कार को जप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *