भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित होंगे सर्वाधिक कर जमा करने वाले व्यवसायी
मुख्यमंत्री चौहान करेंगे सम्मानित
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में 3 नवबंर को रवीन्द्र भवन में भामाशाह पुरस्कार समारोह होगा। समारोह में मुख्यमंत्री चौहान सर्वाधिक कर जमा करने वाले व्यवसायियों को सम्मानित करेंगे। वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना एवं आर्थिक-सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा अध्यक्षता करेंगे। समारोह में विगत दो वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा कर जमा करने वाले व्यवसायियों को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार 5 श्रेणियों में दिए जायेंगे।
इस पुरस्कार की स्थापना का उद्देश्य मध्यप्रदेश में माल और सेवा कर अधिनियम के प्रावधानों में करदाताओं द्वारा जमा राज्य जीएसटी की राशि तथा आईजीएसटी सेटलमेंट से राज्य को प्राप्त कर राशि के आधार पर सर्वाधिक कर राशि जमा करने वाले सप्लायर को प्रोत्साहित करना है।