रीवा शिल्पी प्लाजा ए ब्लॉक एवं बी ब्लॉक पार्किंग में ठेकेदार कृष्णा ट्रेडर्स कंस्ट्रक्शन द्वारा की जा रही अवैध वसूली
नेताओं से लेकर नगर निगम कुछ अधिकारियों का मिल रहा अवैध वसूली करने में सहयोग
रीवा
शिल्पी प्लाजा ए ब्लॉक एवं बी ब्लॉक पार्किंग में अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि जब से पार्किंग का ठेका कृष्णा ट्रेडर्स कंस्ट्रक्शन को मिला है तभी से अवैध वसूली की जा रही है जबकि पार्किंग का जो नगर निगम द्वारा शुल्क निर्धारित है कार का ₹10 परंतु ठेकेदार द्वारा ₹20 वसूला जा रहा है और जो पर्ची दी जाती है उस पर पैसे का उल्लेख भी नहीं किया जाता है जब पार्किंग में पहुंचकर पाया की ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा पार्किंग का शुल्क ₹20 लिया जा रहा है और जब पूछा की पर्ची पर क्यों नहीं लिखते की कितना पैसा ले रहे हो तो ठेकेदार का कर्मचारी बोला कि भैया का आदेश है कि इतना ही लेना है। और वहीं पर देखा गया कि पार्किंग का कर्मचारी रीवा कमिश्नर कार्यालय के सामने से निकलने वाली सड़क पर खड़े वाहनों से भी पार्किंग के नाम पर राशि वसूली जा रही है ठेकेदार के कर्मचारी ने बताया है कि नेताओं से लेकर विभाग के कर्मचारियों तक यह पैसा पहुंचाया जाता है पार्किंग कर्मचारियों से ठेकेदार का जब नंबर मांगा गया तो कर्मचारियों ने नंबर उपलब्ध न होने की बात कही और बताया कि जो लोग पार्किंग शुल्क नहीं देकर जाते इसलिए एक्स्ट्रा रुपए सभी से वसूले जा रहे हैं। अब देखना यह है कि यह अवैध वसूली करने वाले लोगों के ऊपर नगर निगम किस प्रकार की कार्यवाही करता है