November 24, 2024

GST की टीम ने पकड़ा एक और नटवर लाल

0

 नटवर लाल से भी शातिर दिमाग़ रखता है आकाश गंगा मोबाइल दुकान संचालक हरमीत सिंह दुग्गल उर्फ़ मन्नी भाई,

जीएसटी की कार्यवाही के बाद हुआ खुलासा
रीवा

खबर रीवा से है जहां मोबाइल दुकान में जीएसटी टीम के द्वारा कार्यवाही की गई है, उक्त कार्यवाही के बाद खबर मीडिया में पहुंची तो कई पीड़ित पहुंचकर अपना दुख व्यक्त किया है. दरअसल विगत दिनों  शिल्पी प्लाजा में संचालित आकाशगंगा मोबाइल दुकान पर जीएसटी टीम के द्वारा कार्यवाही की गई है, बताया जाता है कि शिकायत मिली थी कि उक्त मोबाइल दुकान संचालक के द्वारा कंपनी के मोबाइलों के नाम पर लोकल मोबाइल बेचे जा रहे है। दुकानदार के द्वारा गाढ़ी कमाई कर ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा था, जिसकी शिकायत के बाद जीएसटी टीम ने कार्यवाही की है ,कार्यवाही की जानकारी लगते ही एक युवक आकाशगंगा मोबाइल पहुंचा और उसने बताया कि विगत दिनों सतना निवासी अपने चचेरे भाई को रीवा बुलाकर विश्वास के कारण एक लाख से अधिक कीमती मोबाइल दिलवाया, लेकिन जिस मोबाइल कि उससे कीमत ली गई वह मोबाइल ना देकर दूसरा मोबाइल दिया गया, इस तरह से दुकानदारों के द्वारा  लंबे समय से ठगी की जा रही है ।

आपको बता दें कि रीवा जिले में सैकड़ों मोबाइल दुकान है,जो कंपनी के नाम पर  ग्राहकों के साथ ठगी की जा रही है ,हर व्यक्ति एंड्राइड आईफोन रखना चाहता है लेकिन पूरी जानकारी ना होने के चलते दुकानदार ग्राहकों को चूना लगाकर अपनी तिजोरी भर रहे है। सूत्रों की माने तो ऐसी खबर भी वायरल हो रही है की आकाश गंगा मोबइल संचालक हरमीत सिंह दुग्गल द्वारा दो तरह का माल मगवाया जाता है एक सेकंड हैण्ड दूसरा नया l लेकिन सेकंड हैंड फोन भी नए रेट मे बेचा जाता है चार्ल्स शोभराज और नटवर लाल के बाद रीवा के हरमीत सिंह दुग्गल उर्फ़ मन्नी भाई का नाम सामने आया है।

 हरमीत सिंह दुग्गल उर्फ़ मन्नी भाई ने पत्रकारों के साथ भी की है बड़ी ठगी
 इंडिया न्यूज़ 28 के रीवा संभाग ब्यूरो चीफ राजीव तिवारी जी के साथ भी बड़ी ठगी सामने आयी है आपको बता दें की पीड़ित राजीव तिवारी ने सैमसंग z फोल्ड 2 मॉडल का मोबाइल आकाश गंगा शिल्पी प्लाजा रीवा से ख़रीदा था जिसमे दुकान के संचालक ने 18% gst लेकर बेचा था कल मोबाइल मे अचानक से खराबी आयी तो राजीव तिवारी सैमसंग सर्विस सेंटर गए जहाँ सर्विस सेंटर द्वारा ये बताया गया की ये मोबइल एक वर्ष पूर्व ही बेचा जा चूका था l जिसका सीधा मतलब ये निकल रहा है की आकाश गंगा मोबाइल शॉप संचालक द्वारा पुराना मोबइल नए क़ीमत पर बेचा गया है और बाकायदे ग्राहक को gst वाला बिल दिया गया था ठगी के उस्ताद हरमीत सिंह दुग्गल उर्फ़ मन्नी भाई का एक नया कारनामा आया सामने प्रशासन इतने बड़े ठग पर इतना महेरबान क्यों है ये जाँच का विषय है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *