November 24, 2024

दिव्यांग मतदाताओं की सक्रियता बढ़ाने देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त “पीडब्ल्यूडी आइकॉन” से करेंगे संवाद

0
  • प्रदेश के 5 जिलों के पीडब्ल्यूडी आइकॉन होंगे शामिल
  • 4 नंवबर को नई दिल्ली से होगा ऑनलाइन कार्यक्रम
  • निर्वाचन सदन मध्यप्रदेश से ऑनलाइन जुड़ेंगे प्रदेश के पीडब्ल्यूडी आइकॉन

भोपाल
चुनाव में दिव्यांग मतदाता भी सक्रिय भूमिका निभाएँ, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग सभी प्रदेशों के पीडब्ल्यूडी आइकॉन (दिव्यांग मतदाता) और उनके सहयोगियों से संवाद करेगा। कार्यक्रम 4 नवंबर को दोपहर 2.30 बजे से नई दिल्ली से ऑनलाइन होगा। राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के पाँच जिलों के पीडब्ल्यूडी आइकॉन वर्चुअल शामिल होंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने बताया कि चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की सक्रियता बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पीडब्ल्यूडी आइकॉन कांफ्रेंस की जा रही है। प्रदेश से 5 जिलों के 5 पीडब्ल्यूडी आइकॉन (दिव्यांग) को भोपाल बुलाया गया है, जिनसे भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय संवाद करेंगे। निर्वाचन में दिव्यांग मतदाताओं को भविष्य में दी जा सकने वाली और वर्तमान में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी। नई दिल्ली से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी आइकॉन निर्वाचन सदन मध्यप्रदेश से ऑनलाइन जुड़ेंगे। संवाद कार्यक्रम में लंबे समय से दिव्यांगों के लिए कार्य कर रही भोपाल की आरूषी संस्था के संचालक अनिल मुगदल और सरोजनी नायडू कन्या महाविद्यालय भोपाल के प्रोफेसर रोहित त्रिवेदी शामिल होंगे।

दिव्यांग मतदाताओं को कई तरह की सुविधा उपलब्ध करा रहा है आयोग

भारत निर्वाचन आयोग, मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को वर्तमान में कई तरह की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इसमें व्हील चेयर, मतदान केंद्र पर रेम्प सहित पीडब्ल्यूडी एप भी शामिल है, जिसका उपयोग कर दिव्यांग मतदाता निर्वाचन संबंधी जानकारी का आसानी से पता लगा सकते हैं।

प्रदेश में 4 लाख 83 हजार से अधिक हैं दिव्यांग मतदाता

प्रदेश में 5 करोड़ 24 लाख से अधिक मतदाता हैं। इसमें से 4 लाख 83 हजार से अधिक दिव्यांग मतदाता हैं, जो मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं।

5 जिलों के (दिव्यांग) पीडब्ल्यूडी आइकॉन होंगे शामिल

संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के पाँच जिलों के पाँच पी.डब्ल्यू.डी. आइकॉन सुदेशना जैन इंदौर, अंकित सक्सेना रायसेन, जगदीश चिढ़ार विदिशा, शैलेंद्र सिंह सोलंकी राजगढ़ और आगर-मालवा से संजीव कुमार पाटिल शामिल होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *