मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में करवा रहे मसाज ED के दावे पर, गृह मंत्रालय ने केजरीवाल सरकार से माँगा जबाव
नईदिल्ली
तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की शिकायत पर जेल प्रबंधन से रिपोर्ट तलब की है। ईडी ने कहा था कि जैन कोर्ट की अनुमति के बगैर ही जेल में घर का बना खाना खा रहे हैं। सूत्रों ने कहा है कि जेल के सीसीटीवी फुटेज में वह इसी मामले में एक सह-आरोपी के साथ अपने सेल के अंदर घंटों मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि ईडी ने धन शोधन के इस मामले में जैन को इसी साल मई माह में गिरफ्तार किया है।
मामले सामने आने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सत्येंद्र जैन को तुरंत दूसरी जेल में शिफ्ट करने की मांग की थी। आदेश गुप्ता ने कहा था कि एक मंत्री जो मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले 6 महीने से जेल में बंद है, वो अभी भी दिल्ली सरकार में मंत्री पद पर बरकरार है। वो जेल से ही मंत्रालय चला रहे हैं। आदेश गुप्ता ने कहा कि जेल में सत्येंद्र जैन मुख्य गवाहों से मिलते हैं और उनको प्रभावित करने का काम करते हैं।
सूत्रों के हवाले से कहा है कि ट्रायल कोर्ट में ईडी ने आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को जेल में बंद अपने पति के सेल में बेरोक टोक आने जाने की अनुमति है। वो नियमों के मुताबिक तय सीमा से ज्यादा बार जेल के अंदर अपने पति से मुलाकात करती हैं। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने कोर्ट में सब्मिट किये गये एफिडेविट में कहा है कि तिहार जेल के अंदर सत्येंद्र जैन को स्पेशल ट्रीटमेंट मिल रहा है।
'तिहाड़ जेल में मसाज करवाते हैं सत्यैंद्र जैन'
ईडी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि पूनम जैन सेल में अपने पति के साथ नियम के मुताबिक तय घंटे से ज्यादा समय तक रहती हैं। यह भी बताया गया है कि सत्येंद्र जैन अभी जेल मंत्री हैं और जिल जेल में वो बंद हैं वो सीधे उनके अधिकार क्षेत्र में है। यह भी कहा जा रहा है कि ईडी ने अपने एफिडेविट के सपोर्ट में सीसीटीवी फुटेज की एक कॉपी भी सब्मिट की है। ईडी से जुड़े सूत्रों ने खुलासा किया है कि इस सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में परिसर में मालिश करवा रहे हैं। यह भी नजर आ रहा है कि जेल सुपरिटेन्डेंट से उनकी लगातार मुलाकात होती है।