November 25, 2024

नोडल अधिकारी उर्पाजन केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें :कलेक्टर

0

रायपुर

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने  कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा कर आमजनों के हित एवं सुविधा से जुड़े कामों में तेजी लाने के निर्देंश दिए। उन्होंने कहा कि 1 नवम्बर से राज्य के सभी जिलों में धान खरीदी का शुभारंभ हो चुका है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि धान खरीदी शासन का महत्वपूर्ण कार्य है, सभी नोडल अधिकारी उर्पाजन केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें। उर्पाजन केन्द्रों में किसानों की सुविधा का ध्यान रखा जाए। उन्होंने आॅनलाइन टोकन व्यवस्था का प्रचार-प्रसार करने कहा। उन्होंने कहा कि वहा ड्रेनेज की भी व्यवस्था सुव्यवस्थित हो तथा धान का बारिश से बचाव सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि धान के अवैध परिवहनों एवं भंडारण पर कड़ी नजर रखे।

कलेक्टर ने नगरीय निकाय एवं पी.डब्लू.डी सहित सभी संबंधित अधिकारियों से जिले में सड़कों के दुरूस्तीकरण, मरम्मत, पेंच रिपेयर कार्यो की जानकारी लेते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए तथा कार्य में तेजी लाने कहा। उन्होंने कहा सड़कों के मजबूतीकरण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुवेर्दी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, सहायक कलेक्टर श्री जयंत नहाता, अतिरिक्त कलेक्टर श्री एन.आर.साहू, अपर कलेक्टर श्री बी.बी पंचभाई, श्री बी.सी.साहू सहित सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी और अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *