भारतीय किसान संघ तहसील शहपुरा के ग्राम बरगांव का ग्राम समिति का गठन सम्पन्न हुआ
नव निर्वाचित सदस्यों ने गोपाष्टी पखवाड़े में गौ माता की पूजन किया
22 नवंबर को भोपाल और 19 दिसम्बर को दिल्ली में विशाल आंदोलन की दी जानकारी
डिंडोरी -शहपुरा
भारतीय किसान संघ जिला डिण्डोरी के तहसील शहपुरा अंतर्गत ग्राम बरगांव में गोपाष्टमी पखवाड़े के अंतर्गत गौ पूजन कर जैविक खेती करने का संकल्प लिया इसके उपरांत ग्राम समिति का गठन किया गया इस गठन कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ जन सहित युवा साथी उपस्थित रहे है ।
समिति के गठन कार्यक्रम में ग्राम के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिए और सर्व सम्मति से ग्राम अध्यक्ष कोदुलाल साहू, मंत्री प्रहलाद खंपरीया, सदस्य मनीष कुमार बनवासी, संदीप, राहुल, राहुल बरमैया, राज कुमार साहू, लक्ष्मी तिवारी , प्रहलाद साहू, कार्तिक बनवासी, अनिल, रामजी साहू को निर्वाचित किया गया।
इस बैठक में आगामी योजना के बारे में बताया गया कि भोपाल में 22 नवंबर और दिल्ली में 19 दिसम्बर को होने वाले आंदोलन की जानकारी दिया गया एवं लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य को लेकर डिंडोरी जिले के सात विकासखण्डों से भी 700 किसान भाग लेंगे।
इस निर्वाचन कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू,जिलामंत्री अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू,जिला कोषाध्यक्ष विवेकानन्द साहू, सलाहकार सोहन, शहपुरा तहसील उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, मीडिया प्रभारी बसंत उद्दे एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे हैं ।