September 22, 2024

बेन स्टोक्स 19 जुलाई को खेलेंगे आखिरी वनडे मैच,रिटायरमेंट का किया ऐलान

0

  लंदन

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. स्टोक्स मंगलवार (19 जुलाई) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेलने उतरेंगे. 31 साल के स्टोक्स ने 104 एकदिवसीय मैच खेले हैं और अपने घरेलू मैदान पर वह अपने वनडे करियर का समापन करेंगे.

बेन स्टोक्स के एकदिवसीय करियर का यादगार क्षण लॉर्ड्स में आयोजित 2019 विश्व कप का फाइनल था, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 84 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर में भेजने में मदद की थी. फिर बाद में इंग्लैंड ने अपना पहला विश्व कप खिताब जीता था और बेन स्टोक्स प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

स्टोक्स ने ट्विटर पर इस खबर को साझा करते हुए कहा, 'मैं इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे क्रिकेट मैच मंगलवार को डरहम  में खेलूंगा. मैंने इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह फैसला करना अविश्वसनीय रूप से काफी कठिन रहा है. मैंने इंग्लैंड की टीम में अपने साथियों के साथ हर मिनट के खेल को पसंद किया है. हमने इस दौरान एक अविश्वसनीय यात्रा की है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं टेस्ट क्रिकेट को सब कुछ दूंगा और अब इस फैसले से मुझे लगता है कि मैं टी20 प्रारूप में पूरी तरीके से योगदान देने को प्रतिबद्ध हूं. मैं जोस बटलर, मैथ्यू मोट, खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को आगे की सफलता के लिए विश करना चाहता हूं. हमने पिछले सात वर्षों में सफेद गेंद वाले क्रिकेट में काफी प्रगति की है और भविष्य काफी उज्ज्वल दिख रहा है.'

बेन स्टोक्स ने बताया, 'हमेशा की तरह इंग्लैंड के प्रशंसक हमेशा मेरे लिए रहे हैं और आगे भी रहेंगे. आप दुनिया के सबसे अच्छे सपोर्टर हैं. मुझे उम्मीद है कि हम मंगलवार को जीतेंगे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को अच्छी तरह से सेट करेंगे.'

बेन स्टोक्स का वनडे करियर

बेन स्टोक्स ने अब तक 104 वनडे मैचों में 39.44 के औसत से 2919 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 21 अर्धशतक शामिल रहे. वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 102 रन है. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 87 पारियों में 41.79 के एवरेज से 74 विकेट लिए. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.03 का रहा. गेंद के साथ उनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन 61 रन देकर पांच विकेट रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed