मध्यप्रदेश में सस्ता राशन याने पी डी एस मुर्दे भी खा रहे?
छतरपुर
मध्यप्रदेश में लगभग 4करोड़ 90लाख लोगों को सस्ता राशन याने पी डी एस द्वारा मिल रहा याने 1करोड़20लाख परिवार को राज्य सरकार 1रुपये किलोग्राम और प्रधनमंत्री खाद्यान्न योजना का लाभ मिल रहा।
ग़जब तो तब हो गया 4करोड़ 90लाख में 18लाख मुर्दे (इनमें वो संख्या भी शामिल हैं जो अपना गांव,शहर छोड़ कही और जा चुके हैं साथ ही वो भांजियों की संख्या भी जुडी हैं जिनका विवाह हो गया और अपने घर याने ससुराल में है)भी सस्ता राशन लेने हर माह मुर्दे स्वर्ग से आते है और अपना राशन लेकर चले जाते हैं।
खाद्य विभाग ने स्वयं जांच,पड़ताल में पाया कि18लाख लोग हर माह राशन ले रहे जबकि विभाग द्वारा अब तक 4लाख से ज़्यादा हितग्राहियों के नाम काटे जा चुके हैं।
मध्यप्रदेश में प्रत्येक माह 52जिलों से लगभग35से40लाख मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होते हैं ये आंकड़े भी राज्य सरकार द्वारा बताये जा रहे इसके अलावा अपात्र लोगों को बीपीएल योजना का लाभ मिल रहा है जिनके पास सभी संसाधन होने के बावजूद भी मैं बीपीएल की श्रेणी में आ रहे हैं जिसकी शिकायत भी कई बार की गई राजनगर एसडीएम तहसीलदार महोदय के द्वारा सभी पंचायतों को पटवारियों को निर्देश भी कर दिए गए थे कि अपात्र लोगों की जांच करके नाम काटे जाए लेकिन पटवारियों की उदासीनता के चलते आज दिनांक तक उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई नहीं जांच की गई नाही अपात्र लोगों के नाम काटे गए शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों को बार-बार ज्ञात कराया जा रहा है लेकिन उनके कानों तक जूं तक नहीं रेंग रही है खाद्य विभाग अब सघनता से जांच में जुट गया है।