कमलनाथ ने ली एक दर्जन जिलों के प्रभारियों से रिपोर्ट
भोपाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज एक दर्जन जिलों की संगठनात्मक रिपोर्ट ली। रिपोर्ट में जिला प्रभारियों ने विस्तार से हर जिले के संगठन की मैदानी स्थिति से कमलनाथ को बताया। इससे पहले गुरुवार को इंदौर सहित दस जिलों की संगठनात्मक रिपोर्ट नाथ के सामने आ चुकी है। बाकी के जिलों की रविवार और इसके बाद 11 नवंबर को रिपोर्ट कमलनाथ को जिला प्रभारी सौंपेंगे। कमलनाथ ने सागर शहर, ग्रामीण, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, होशंगाबाद, रायसेन, सीहोर, नरसिंहपुर, अशोकनगर, शाजापुर और गुना जिलों के प्रभारियों से रिपोर्ट ली। सागर शहर की अंजू बघेल, सागर ग्रामीण की अवनीश भार्गव, विदिशा की दीपचंद यादव, राजगढ़ जिले की रिपोर्ट राजकुमार पटेल, सीहोर सैय्यद साजिद अली, बैतूल की रिपोर्ट सविता दीवान, होशंगाबाद की रिपोर्ट संजय शर्मा, रायसेन की रिपोर्ट कैलाश परमार, नरसिंहपुर जिले की रिपोर्ट संजय सिंह परिहार, अशोकनगर की रिपोर्ट रामसेवक गुर्जर, गुना की रिपोर्ट रघु परमार और शाजापुर जिले की रिपोर्ट जय प्रकाश शास्त्री ने कमलनाथ को दी। इस रिपोर्ट में जिला अध्यक्ष के साथ ही इन जिलों में कांग्रेस के विधायकों के काम काज की समीक्षा की गई है। वहीं महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, युवा कांग्रेस के अलावा एससी और एसटी विभाग, अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग और सभी प्रकोष्ठों के साथ ही मंडलम-सेक्टर की विस्तार से रिपोर्ट पेश की गई है।
नाथ निकलेंगे राहुल की यात्राओं की व्यवस्था देखने
इधर कमलनाथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की व्यवस्थाओं को देखने के लिए ग्राउंड लेवल पर पहुंचेंगे। वे आठ नंवबर को इंदौर जाएंगे। यहां पर वे मंडलम-सेक्टर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सिख समाज के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अभय प्रशाल में एक बड़ा आयोजन किया गया है। इसमें भी कमलनाथ शामिल होंगे। वहीं वे 12 नवंबर को नेपा नगर भी जाएंगे। राहुल गांधी की यात्रा बुरहानपुर जिले से ही मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। यहां की सभी तैयारियों को भी कमलनाथ देखेंगे।