भाजयुमो और मंडल पदाधिकारी संभालेंगे मोर्चा
भोपाल
प्रदेश में गुजरात और हिमाचल में होने वाले चुनावों में केंद्रीय नेतृत्व के रुख को देखते हुए प्रदेश बीजेपी ने चुनाव से पहले युवाओं की जिम्मेदारी बढ़ाने का फैसला किया है। इसी कड़ी में भाजयुमो के पदाधिकारियों के साथ मंडल और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को भी पार्टी की रणनीति जनता तक पहुंचाने के लिए ट्रेंड करने की तैयारी है। भाजयुमो के हर कार्यकर्ता को पार्टी अगले छह माह पूरी ताकत के साथ ग्रामीण और शहरी इलाकों में पार्टी के कार्यक्रमों में जोड़ने वाली है। इन्हें यह भी समझाया जा रहा है कि वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से समन्वय कैसे स्थापित किया जाना है ताकि स्थानीय स्तर पर पार्टी को कमजोर करने वाले तथ्यों को दुरुस्त करने में मदद मिल सके। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व हर चुनाव में प्रचार और संगठनात्मक रणनीति में नवाचार लेकर आता है और इसे सभी राज्यों में लागू कराया जाता है। इसलिए गुजरात और हिमाचल प्रदेश में अगले एक माह में होने वाले चुनावों के लिए पार्टी द्वारा तैयार की गई चुनावी रणनीति पर अमल के लिए प्रदेश भाजपा के रणनीतिकार अभी से जुट गए हैं। इन दोनों ही स्थानों पर युुवाओं की जिम्मेदारी पिछले चुनाव की अपेक्षा अधिक बढ़ाई गई है। इसे देखते हुए नवम्बर माह में भाजयुमो और मंडल व बूथ स्तर पर भाजपा की टीम को सक्रिय करने का काम किया जा रहा है। शनिवार व रविवार को सिवनी में भाजयुमो का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग करने के बाद बीजेपी द्वारा मंडल और बूथ स्तर पर प्रशिक्षण करने की तैयारी है। इस प्रशिक्षण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी पहुंचे हैं। इसमें सबसे अधिक फोकस सोशल मीडिया और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार पर करने का फैसला किया गया है।
11 को मंडल स्तर पर प्रशिक्षण
प्रदेश भाजपा द्वारा जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारियों को मांडू में प्रशिक्षण देने का काम एक माह पहले किया गया है। इसके बाद अब 11 नवम्बर को मंडल स्तर पर प्रशिक्षण की तैयारी है। सभी 1070 मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री को टेÑनिंग देने के साथ बीजेपी हर बूथ से दो कार्यकर्ताओं को भी टेÑनिंग देने का शिड्यूल तैयार कर रही है।