September 24, 2024

कार्तिक पूर्णिमा पर छोटे स्टेशनों पर भी मेल एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी

0

  चंदौली
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बिहार के सोनपुर में विश्व विख्यात मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले में दूरदराज इलाकों से लोग आते हैं. ऐसे में ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है. इसके लिए रेलवे ने पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले इस रेल रूट के कई छोटे स्टेशनों पर भी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया है, ताकि मेला में पहुंचने वाले यात्रियों को असुविधा ना हो. हम आपको उन सभी ट्रेनों और उनके स्टॉपेज की लिस्ट दे रहे हैं, जिनका कार्तिक पूर्णिमा के मेले के मद्देनजर और स्थाई स्टॉपेज दिया गया है.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 7 और 8 नवंबर, 2022 को गाड़ियों का अतिरिक्त अस्थाई ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर प्रदान किया गया है. ताकि मेला में शामिल होने जाने वाले लोगों को सुविधा मिल सके.

मुजफ्फरपुर-सोनपुर रेल खंड के इन स्टेशनों पर रहेगा इन ट्रेनों का अस्थाई ठहराव:

>गाड़ी सं. 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव 07 नवम्बर, 2022 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा.
>गाड़ी सं. 18181 टाटागनर-थावे एक्सप्रेस का ठहराव 08 नवम्बर, 2022 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, घोसवर एवं सोनपुर स्टेशन  पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा.
>गाड़ी सं. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव 07 एवं 08 नवम्बर, 2022 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा.
>गाड़ी सं. 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव 07 एवं 08 नवम्बर, 2022 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय एवं घोसवर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा.
>गाड़ी सं. 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का ठहराव 07 एवं 08 नवम्बर, 2022 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर एवं सोनपुर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा.

सोनपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के इन स्टेशनों पर रहेगा इन ट्रेनों का अस्थाई ठहराव :

>गाड़ी सं. 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस का ठहराव 07 नवम्बर, 2022 को घोसवर, सराय, भगवानपुर, गरौल, कुढ़नी, तुर्की व रामदयालुनगर स्टेशन  पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा
>गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव 07 एवं 08 नवम्बर, 2022 को घोसवर, गरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा
>गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का ठहराव 07 एवं 08 नवम्बर, 2022 को घोसवर, सराय, भगवानपुर, गरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेशन  पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा
>गाड़ी सं. 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस का ठहराव 07 एवं 08 नवम्बर, 2022 को घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्ती एवं रामदयालुनगर स्टेशन  पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा
>गाड़ी सं. 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस का ठहराव 07 एवं 08 नवम्बर, 2022 को घोसवर, सराय, गरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा

सोनपुर-छपरा रेल खंड के इन स्टेशनों पर रहेगा इन ट्रेनों का अस्थाई ठहराव

>गाड़ी सं. 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव 07 नवम्बर, 2022 को परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा.
>गाड़ी सं. 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव 07 नवम्बर, 2022 को सोनपुर, नया गांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा
>गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव 07 नवम्बर, 2022 को सोनपुर, परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा
>गाड़ी सं. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव 07 नवम्बर, 2022 को परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा
>गाड़ी सं. 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव 08 नवम्बर, 2022 को सोनपुर, परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा
>गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव 07 एवं 08 नवम्बर, 2022 को परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा
>गाड़ी सं. 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव 07 एवं 08 नवम्बर, 2022 को परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा

छपरा-सोनपुर रेल खंड के इन स्टेशनों पर रहेगा इन ट्रेनों का अस्थाई ठहराव:

>गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव 07 एवं 08 नवम्बर, 2022 को गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानन्दपुर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा
>गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का ठहराव 07 नवम्बर, 2022 को सोनपुर, गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानन्दपुर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा
>गाड़ी सं. 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का ठहराव 08 नवम्बर, 2022 को सोनपुर, गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानन्दपुर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा
सोनपुर-बछवारा रेल खंड के इन स्टेशनों पर रहेगा इन ट्रेनों का अस्थाई ठहराव :
>गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-वनमंखी एक्सप्रेस का ठहराव 07 एवं 08 नवम्बर, 2022 को चक सिकन्दर एवं सहदेई बुजुर्ग स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा
>गाड़ी सं. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव 07 एवं 08 नवम्बर, 2022 को चक सिकन्दर एवं सहदेई बुजुर्ग स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *