भानुप्रतापपुर उपचुनाव की घोषणा, 5 को मतदान व 8 दिसंबर को मतगणना
रायपुर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव कार्यक्रम के संदर्भ में आज पत्रकारवार्ता लेकर पूरी जानकारी दी। 256 मूल मतदान केंद्र हैं , जिनमे से 17 शहरी क्षेत्र में एवं 239 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं। कुल 243 पोलिंग स्टेशन लोकेशन हैं ,जिनमे से 15 शहरी क्षेत्र में एवं 228 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 5 संगवारी मतदान केंद्र होंगे, जो महिला मतदान दलों द्वारा संचालित होगा, 5 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 80, भानुप्रतापपुर के लिए उप निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। भानुप्रतापपुर विधानसभा की सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला उत्तर बस्तर कांकेर, जिसके अंतर्गत भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र आता है , में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या 40 होगी, जबकि गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के लिए यह संख्या 20 होगी। स्टार प्रचारकों की सूची निर्वाचन की अधिसूचना प्रकाशन के सात दिवस के भीतर देनी होगी। रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक रैली और जनसंपर्क पर प्रतिबंध होगा। सभी तरह की सभाएं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्व से चिन्हांकित स्थान पर ही किया जा सकेगा एवं सभाओं में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा।
अधिसूचना का प्रकाशन – 10 नवंबर 2022 (गुरुवार)
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि – 17 नवंबर 2022 (गुरुवार)
नामांकन पत्रों की संवीक्षा – 18 नवंबर 2022 (शुक्रवार)
नाम वापसी की तिथि – 21 नवंबर 2022 (सोमवार)
मतदान की तिथि – 05 दिसंबर 2022 (सोमवार)
मतगणना की तिथि – 08 दिसंबर 2022 (गुरुवार)
तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन संपन्न होगा – 10 दिसंबर 2022 (शनिवार)