September 24, 2024

बाढ़ बचाव हेतु मॉक एक्सरसाइज में किया गया सिचुएशन का अभ्यास

0

रायपुर

रायपुर जिला में बाढ़ बचाव प्रशिक्षण हेतु  आरंग तहसील के ग्राम परसदा के सेंध बांध में काल्पनिक अभ्यास किया गया। इस दौरान जिले के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों की उपस्थिति में बाढ़ के समय किए जाने वाले कार्यों के पांच सिचुएशन का अभ्यास किया गया। भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा बाढ़ से निपटने हेतु राज्य स्तरीय बाढ़ आपदा प्रशिक्षण के विषय में ब्रिगेडियर (रिटायर्ड ) श्री बिरेंदर सिंह ठाकर सलाहकार ने बाढ़ बचाव के सभी सिचुएशन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

पहली परिस्थिति में प्रोफाइलैक्टिक इवेक्युएशन का अभ्यास कराया गया जिसमें बाढग्रस्त गांव, मेले की भगदड़ भूकंप की सूचना जैसा ट्रिगर मिलने पर न्यूनतम 100 लोगों को उस स्थान से हटाने का अभ्यास किया गया। दूसरा अभ्याससर्च एण्ड रेस्क्यू का जिसमे बाढ़ जैसी स्थिति में लोगों को वहां से निकालने के प्रयास का अभ्यास किया गया।इसी तरह साइट स्टेजिंग एरिया में आपदा की स्थिति में बाहर से मदद के लिए आए रिस्पांडर को एकत्र करने, गाड़ियों की पार्किंग,लोगों की गैदरिंग, सैनिटेशन, हाइजीन, पेयजल, वे इन और वे आउट,आदि की व्यवस्था के संबंध में स्टेडियम के समीप स्कूल में अभ्यास किया गया। चौथी साइट परसदा स्टेडियम में बनाए गए रिलीफ कैंप जिसमें लोगों को कुछ देर ठहराने आदि की व्यवस्था का अभ्यास हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *