November 26, 2024

T20 WC 2022: ZIM से मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में, द. अफ्रीका हारकर हुआ बाहर

0

एडिलेड
टी20 विश्व कप का 40वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेला गया। इस हाईवोल्टेज मुक़ाबले में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है। इसी नतीजे के साथ ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बाद सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है।

दक्षिण अफ्रीकी के पांच मैचों में सिर्फ पांच अंक हैं और नेट रनरेट घटकर +0.864 हो गया है। अफ्रीकी टीम के बाहर होते ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उसके हारने का फायदा पाकिस्तान और बांग्लादेश को हुआ है। अब इन दोनों में जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। पाकिस्तान का नेट रनरेट अभी +1.117 है। उसके चार मैच में चार अंक हैं। अगर पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच रद्द भी होता है तो वह पांच अंकों के साथ बेहतर नेट रनरेट के आधार पर आगे बढ़ जाएगा।

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 20 ओवर में 159 रन बनाने थे। वह 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए रिले रॉसो ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। हेनरिच क्लासेन 21, तेम्बा बावुमा 20, डेविड मिलर और एडेन मार्करम 17-17 रन बनाकर आउट हुए। क्विंटन डिकॉक ने 13 और केशव महाराज ने 13 रन का योगदान दिया। नीदरलैंड के लिए ब्रैंडन ग्लोवर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

इससे पहले नीदरलैंड ने 20 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाए। कॉलिन एकरमैन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। स्टीफन मायबर्ग ने 37 और टॉम कूपर ने 35 रन बनाए। मैक्स ओडाड ने 29 और स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 12 रनों का योगदान दिया। बास डी लीड ने एक रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। एनरिच नोर्त्जे और एडेन मार्करम को एक-एक सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *