September 24, 2024

सरकार द्वारा चलाई जा रही नल जल योजना अंतर्गत ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही सड़क पर ही खोद दिया गया मौत का कुआं

0

नईगढ़ी
जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत  जुडमनियां मुरली पोखरा टोला में पोखरा के भीटा से जाने वाली सड़क के किनारे नल जल योजना के तहत ठेकेदार द्वारा बोर कराया गया था सप्लाई पाइप लाइन फिटिंग के दौरान जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदा गया सप्लाई पाइप फीट कराने के बाद करीब 2:30 फ़ीट गहरा गड्ढा एवं 10 फीट लंबा गड्ढा खोदकर लोगों को काल के गाल में समाने के लिए छोड़ दिया गया है जो मौत के कुआं से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है कोई भी गाड़ी थोड़ा रफ्तार से निकल रही हो गड्ढे के पास 10 फीट पर पहुंचने पर ही गड्ढा दिखाई देता है तब तक लोगों की गाड़ी कंट्रोल से बाहर एवं कंट्रोल करना मुमकिन नहीं बल्कि नामुमकिन हो जाएगा एवं रात के समय और भी खतरनाक साबित हो जाएगा फोर व्हीलर गाड़ी गड्ढे में टायर पढ़ने के बाद पूरी तरह से पलटने की संभावना एवं टू व्हीलर गड्ढे में घुसने के बाद बाहर निकल जाना नामुमकिन है एवं मौत के गाल में समा जाना पूरी तरह से मुमकिन है अगर इस लापरवाही के बजाए से किसी की अकाल मौत इस तरह होती है तो मौत होने वाले व्यक्ति के परिवार से मिलने के लिए सत्ता विपक्ष एवं कई पार्टीयों के कई वरिष्ठ नेता शोक संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंच जाएंगे लेकिन सरकार एवं प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ऐसे घोर लापरवाही करने वाले मौत के हेमराज जैसे ठेकेदार पर कड़ी से कड़ी कारवाही करते हुए उस गड्ढे की मरम्मत एवं पटवाने का काम किया जाए ग्रामीणों द्वारा ‌दी गई चेतावनी उस‌ गडेॣ के कारण यदि कोई दुर्घटना हुई तो‌ इसका शासन प्रशासन को गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *