September 24, 2024

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाक ने छठी बार बनाई जगह

0

नई दिल्ली
 पाकिस्तान (Pakistan) ने आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. उसने ग्रुप राउंड के अपने अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया. एक समय बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई वाली टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन नीदरलैंड्स ने उसे बचा लिया. उसने एक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया. मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 127 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 18.1 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. टीम ने ओवरऑल छठी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है. यह किसी भी टीम का बेस्ट प्रदर्शन है.

पाकिस्तान ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन खिताबी मुकाबले में उसे भारतीय टीम से 5 रन से हार मिली थी. 2009 में टूर्नामेंट का दूसरा सीजन इंग्लैंड में खेला गया. पाक ने एक बार फिर यहां बेहतरीन प्रदर्शन और पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया. टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

2010 और 2012 में भी किया कमाल
पाकिस्तान ने 2010 और 2012 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. 2010 के सेमीफाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से 3 विकेट से हार मिली थी. वहीं 2012 में श्रीलंका ने उसे 16 रन से मात दी थी. बाबर आजम की अगुआई में टीम पिछले साल ओमान और यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी अंतिम-4 में प्रवेश किया था. एक बार फिर उसे कंगारू टीम से 5 विकेट से हार मिली थी.

भारत चौथी बार अंतिम-4 में
टी20 वर्ल्ड कप के 8वें सीजन की बात करें, तो भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया इस मामले में पाकिस्तान से पीछे है. भारत 4 बार कम से कम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा है. 20007 में टीम ने खिताब जीता था. इसके अलावा 2014 में टीम रनरअप रही जबकि 2016 में सेमीफाइनल से हारकर बाहर हो गई थी. इंग्लैंड की बात करें, तो उसने भी चौथी बार अंतिम-4 में प्रवेश किया. 2010 में टीम ने खिताब जीता था. 2016 में टीम रनरअप रही जबकि 2021 में भी सेमीफाइनल तक का सफर तक किया था.

न्यूजीलैंड की टीम अब तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. उसने 2007 और 2016 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. 2021 के फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. उसने कंगारू टीम ने इस हार का बदला लेते हुए मौजूदा वर्ल्ड कप के ग्रुप राउंड में उसे मात दी थी. इस कारण टीम अपने घर में हो रहे टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड में जगह नहीं बना सकी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed