निवास के सेंट एंजिल्स पब्लिक हाईस्कूल में मनाया गया अलंकरण समारोह
मंडला
निवास में सेंट एंजिल्स पब्लिक हाईस्कूल स्कूल निवास में थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी एवं एस आई नीलेश्वरी कोकड़िया की उपस्थिति में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शाला व कक्षा नायक उपनायकों को दायित्व सौंपते हुए शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ हुई. फिर विद्यार्थियों द्वारा रंगबिरंगी पौशाक में मार्चपास्ट किया गया साथ ही विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं. डायरेक्टर सुशील उपाध्याय, प्रीति उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी एवं एसआई का स्मृति चिन्ह व शाल श्रीफल से सम्मान किया गया. थाना प्रभारी निवास सुरेश सोलंकी ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में सिखाया जाने वाला अनुशासन हमारे जीवन के हर एक चरण में काम आने वाला है.थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी के द्वारा नशाखोरी के दुष्प्रभावों को विस्तार से समझाया गया। और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया वहीं विद्यार्थियों ने भी भरोसा दिलाया कि न तो स्वयं नशा करेंगे और न ही परिजनों को करने देंगे, वही निवास थाने से एस आई निलेस्वरी कोकड़िया ने सभी छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की सभी बच्चों को जो स्कूल के शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन व सफलता पाने पढ़ाई कराई जाती हैं, वह सराहनीय हैं यही संस्कार पढ़ाई और भी आगे काम आती हैं वही उन्होंने कहा की परिजनों की बात भी हमें माननी चाहिए और अनुशासन से सभी पढ़ाई करें वही उन्होंने बच्चों से कहा की सफलता पाने कड़ी मेहनत करनी होगी। वही स्कूल के डायरेक्टर सुशील उपाध्याय द्वारा विद्यालयीन गतिविधियों की जानकारी दी गईं और उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में समाजसेवी रोहित प्रशांत चौकसे सहित विद्यालय स्टाफ का छात्र छात्रा बड़ी संख्या में मौजूद रहें ।