September 24, 2024

आदर्श बाजार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के नवीकरण के लिए आरडीए ने 25 दुकानों के अवैध कब्जे हटाये

0

रायपुर
रायपुर विकास प्राधिकरण की आदर्श बाजार योजना में दुकानों के कॉम्प्लेक्स की संरचना का मजबूतीकरण और नवीकरण करने के लिए बाधक बने लगबग 25 अवैध कब्जों को प्राधिकरण प्रशासन ने हटा दिया। प्राधिकरण प्रशासन के अनुसार भवन में टूट-फूट के साथ पहली मंजिल और डी ब्लॉक की संरचना का रिपरिंग करते हुए उसका मजूबतीकरण किया जाना है। इस हेतु प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ के निर्देश पर रायपुर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) से भवन संरचना की ड्रॉईग – डिजाईन तैयार करवाई है।

रायपुर विकास प्राधिकरण की सबसे पुरानी व्यावसायिक योजनाओं में से एक आदर्श बाजार में वहां के दुकानदारों ने अपने व्यवसाय के लिए दुकान के आगे शेड व छज्जों का निर्माण कर लिया था। प्राधिकरण ने निर्माण कार्य प्रारंभ करने के पहले 25 दुकानदारों को दो बार नोटिस दे कर अवैध कब्जों को हटाने के लिए कहा था। प्राधिकरण प्रशासन ने इसके बाद दुकानदारों को पुन: दीपावली के पहले मौखिक रुप से सूचना दे कर कब्जा हटाने के लिए कहा था। किन्तु किसी भी दुकानदार ने अपना कब्जा नहीं हटाया। इस कारण रायपुर विकास प्राधिकरण के राजस्व शाखा और तकनीकी शाखा की टीम ने आज छत्तीसगढ़ पुलिस दल और जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध कब्जा हटा दिया। अवैध कब्जा हटाने के बाद प्राधिकरण अब वहां भवन की मजबूतीकरण और नवीकरण का कार्य प्रारंभ करेगा। आदर्श बाजार योजना में अवैध कब्जा हटाने गए दल में प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता अनिल गुप्ता, कार्यपालन अभियंता आर.के जैन, सहायक अभियंता सुशील शर्मा, राजस्व अधिकारी राकेश देवांगन, उप अभियंता विवेक सिन्हा, शाश्वत चन्द्राकर, कार्य सहायक राजकुमार अवस्थी और विनोद वोरा शामिल थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *