November 26, 2024

सुकेश का एक ओर लेटर बताया सत्येंद्र जैन से जान को खतरा

0

नईदिल्ली

 तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को एक और पत्र लिखा है। यह उसका तीसरा पत्र है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को लिखे पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन से अपनी जान का खतरा बताया है। सुकेश ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आप नेता व दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में हैं। सुकेश चंद्रशेखर इससे पहले भी आम आदमी पार्टी और मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगा चुका है। सुकेश चंद्रशेखर ने इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

सुकेश चंद्रशेखर ने सत्येंद्र जैन पर 10 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है। सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि कोर्ट में पेशी के दौरान आप पार्टी के कार्यकर्ता उसपर हमला कर सकते हैं। सुकेश ने पत्र लिखा है कि उसको धमकी मिली है कि उसको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। सुकेश ने पत्र में कहा कि उसको तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक संदीप गोयल की तरफ से भी धमकी मिल रही है।

वहीं इससे पहले भी सुकेश चंद्रशेखर के एक पत्र ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर आरोप लगाया था कि उसे 20 से अधिक लोगों से पार्टी के लिए 500 करोड़ रुपये वसूलने के लिए मजबूर किया था। सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया कि उसने आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ रुपये से अधिक दिए और आम आदमी पार्टी ने उसे राज्यसभा भेजने का वादा किया था। AAP ने सुकेश के इन आरोपों को खारिज कर दिया था।

वहीं सुकेश चंद्रशेखर के आरोप पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है। सुकेश के आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने केजरीवाल से सवाल पूछा कि क्या वह अपने मंत्री कैलाश गहलोत के फार्महाउस पर ठग से मिले थे। भाजपा नेता ने आप पर भ्रष्टाचार के आरोपों का पीड़ित होने का कार्ड खेलने का भी आरोप लगाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *