माखनलाल में आपस में भिड़े छात्र, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई एफआईआर
- छात्रा से छेड़छाड़ का मामला, छात्रों को मारी लात, छात्रों की बेल्ट से की पिटाई
भोपाल
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सोमवार को दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एमपी नगर थाने में एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इधर मामले पर संज्ञान लेने हुए विश्वविद्यालय के कुलपति केजी सुरेश ने चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी 11 नवंबर को अपनी जांच रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय में दोपहर करीब 3 बजे विकास भदौरिया नाम के छात्र ने एक छात्रा को रोकते हुए उससे अभद्रता की। छात्रा के विरोध करने पर छात्र ने उसे लात भी मारी। बताया जा रहा है कि इस बात का जब छात्रा के सहपाठियों ने विरोध किया तो विकास भदौरिया नाम के छात्र ने उसके साथियों की भी बेल्ट से पिटाई है।
इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं से मारपीट करने के बाद वह एमपी नगर थाने पहुंचा और एफआईआर भी दर्ज कराई। इस बीच एनएसयूआई भी मौके पर पहुंची और थाने में मारपीट करने वाले छात्र के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज कराई।