November 26, 2024

भारत और पाक का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ, अब मुसलमान वहीं चले जाएं-: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

0

जबलपुर
 भारत-पाकिस्तान विभाजन के मुद्दे पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद द्वारा घोषित उत्तराधिकारी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने सनसनीखेज बयान दिया है। उनका कहना है कि भारत-पाकिस्तान का विभाजन रद्द होना चाहिए। यदि भारत और पाकिस्तान के विभाजन को स्वीकार किया गया है तो फिर भारत के मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए, क्योंकि भारत और पाकिस्तान का विभाजन ही धर्म के आधार पर हुआ था।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज सोमवार को बगलामुखी शक्तिपीठ में पत्रकारों से चर्चा के दौरान यहीं नहीं रुके। बल्कि उन्होंने कहा कि विभाजन के वक्त विवाद बढ़ने की वजह से राजनीति शुरू हो गई थी और फिर भारत-पाकिस्तान के बीच यथास्थिति के हालात बन गए। वास्तव में भारत के मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए ऐसा हो पाएगा, तभी भारत-पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी खत्म होगी। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने यह भी कहा कि अखंड भारत के विभाजन होने की वजह से अनेक धार्मिक स्थान बांग्लादेश और पाकिस्तान में रह गए। पाक अधिकृत कश्मीर में भी अनेक धार्मिक स्थान है, जहां पर पूजन अर्चन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही पीओके का दौरा करेंगे और वहां स्थित धार्मिक संस्थाओं का जायजा लेंगे।

फिल्म इंडस्ट्री पर भी बरसे अविमुक्तेश्वरानंद

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा है कि बालीवुड में हिंदुओं और हिन्दुत्व पर निशाना साध कर फिल्मों का निर्माण हो रहा है। इस ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान दिए जाने की जरूरत है। जिस तरह से सेंसर बोर्ड फिल्मों की मानीटरिंग करता है, उसी तरह से फिल्मों की समीक्षा के लिए धार्मिक समिति बनाई जाएगी जो फिल्मों के तथ्यों का अध्ययन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *