लगभग दो लाख लीटर अवैध शराब की गई जप्त
- नशामुक्ति अभियान में कार्यवाही जारी
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश में नशामुक्ति अभियान के लिये कार्यवाही सतत रूप से चल रही है। अभियान में अब तक लगभग 2 लाख लीटर अवैध शराब जप्त की जा चुकी है। लगभग 24 हजार प्रकरणों में 24 हजार से अधिक आरोपी बनाये गये हैं।
नशामुक्ति अभियान में एनडीपीएस एक्ट में 8910.081 मादक पदार्थ जप्त किये गये हैं। एक लाख 96 हजार 961 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने के 7654 प्रकरण दर्ज किये गये हैं। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 3366 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
प्रदेश में नशामुक्ति के लिये निरंतर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं। आमजन को जागरूक करने के लिये अब तक पुलिस और शैक्षणिक संस्थाओं के साथ ही स्वयंसेवी संगठनों ने 31 हजार 757 कार्यक्रम किये हैं।