September 25, 2024

DLS महाविद्यालय में डॉ. CV रमन जयंती मनाई गई

0

बिलासपुर
डी.एल.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  डॉ. सी.वी.रमन के जन्मदिन के अवसर पर ‘‘डॉ. सी.वी.रमन जयंती‘‘ के रूप में मनाया गया, जिसमें कार्यक्रम की मुख्य वक्ता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रंजना चतुर्वेदी व विशिष्ट वक्ता डॉ. प्रताप पाण्डेय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सी.वी.रमन के छायाचित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया गया।

प्राचार्य डॉ. रंजना ने अपने उद्बोधन में बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए बताया की विज्ञान क्षेत्र के विद्यार्थियों को हमेशा क्यों? कैसे? सवाल करने चाहिए। अगर सवाल सही रूप से किया जाये तो प्राकृतिक रूप से उसके लिए सभी जवाबों के दरवाजे खुल जाएंगे। तत्पश्चात डॉ. प्रताप पाण्डेय ने भौतिकी के नियमों को प्राचीन भारतीय मान्यताओं से सम्बद्ध करते हुए दैनन्दिन जीवन में उनके महत्व को स्पष्ट किया ।

कार्यक्रम का संयोजन भौतिक विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती वर्षा श्रीवास, ने तथा संचालन सहायक प्राध्यापक तरूण लहरे ने किया। कार्यक्रम में भानुप्रताप पी.जी. प्रथम सेमेस्टर, किशन गुप्ता स्नातक द्वितीय वर्ष ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया तथा गणित विभाग के सहा. प्राध्यापक मिनी गुप्ता, जितेन्द्र साहू एवं बी.एस.सी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं एम.एस.सी. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने सहभागिता की व मोन्टी यादव, सौरभ सिंह, भानुप्रताप, कुलदीप सिंह, गोविन्द, आकांक्षा, रूद्र, बृजमोहन आदि छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *