November 26, 2024

भगवान संभव नाथ जी के जन्म कल्याण के साथ पूर्णिमा महोत्सव आहू पार्श्वनाथ में मना

0

                    
धार

शहर के समीप संकटमोचन आहु पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र पर मंगलवार 8 नवंबर कोजैन धर्म के तीसरे तीर्थंकर भगवान संभव नाथ जी का जन्म कल्याणक महोत्सव एवं पूर्णिमा महापर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान को अभिषेक करने का सौभाग्य व भगवान संभव नाथ जी के जन्मभिषेक का लाभ प्रमोद  टोंगिया एवं सुभाष गंगवाल परिवार को प्राप्त हुआ शांति धारा का लाभ पारस पवन  गंगवाल परिवार को प्राप्त हुआ विधान का सौभाग्य टोंगिया परिवार व गंगवाल परिवार आहू वालों को प्राप्त हुआ आरतीका पुण्य श्रीमती शोभा टोंगिया व आशा गंगवाल को प्राप्त हुआ सुख शांति समृद्धि हेतु हवन का आयोजन किया गया जिसका लाभ राकेश उषा गंगवाल को मिला स्वल्पाहार की व्यवस्था शांतिलाल गिरनी बाई ट्रस्ट की ओर से की गई इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित प्रमुख रूप से धार जैन समाज अध्यक्ष अशोक कासलीवाल दिगंबर जैन महिला महा समिति अध्यक्ष श्रीमती ममता संजय गंगवाल हुकुम कासलीवाल  राकेश गंगवाल अनुपम जैन प्रीतम जैन सुरेंद्र जैन श्रेणिक जैन  सरोज जैन  पदमा रुचि जैन गंगवाल आदि परिवार सहित उपस्थित थे साथ ही इस अवसर पर उज्जैन के श्री भूपेंद्र ममता लोहारिया व इंदौर के सौरभ संचित जैन पांड्या ने क्षेत्र की आजीवन सदस्यता प्राप्त की धार्मिक क्रिया सुशीला जैन व मनीष जैन के निर्देशन में हुई  क्षेत्र की ऐसी महिमा है जो भी श्रद्धालु सच्ची श्रद्धा से पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान  को श्रीफल भेट करता है उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है    यात्रियों का बहू मान क्षेत्र के अध्यक्ष पवन  जैन गंगवाल ने किया जानकारी  तुभ्यम प्रेरित जैन गंगवाल ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *