आरएमपी-3, एसएमएस-3 ब्लास्ट फर्नेस ने गढे उत्पादन के नये कीर्तिमान
भिलाई
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के आरएमपी-3, एसएमएस-3 तथा ब्लास्ट फर्नेस-8 ने उत्पादन के साथ-साथ टेक्नो-इकॉनामिक्स में भी नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उनकी इस उपलब्धि के लिए संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इन विभागों का दौरा कर कार्मिकों व अधिकारियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने इन विभागों के सहयोगी विभागों को भी शुभकामनाएं प्रेषित की।
कीर्तिमान के क्रम में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रिफ्रेक्टरी मटेरियल प्लांट-3 (आएमपी-3) ने 6 नवम्बर, 2022 को सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज करते हुए 1705 टन उत्पादन कर 27 अक्टूबर, 2022 को स्थापित पिछले उत्पादन रिकॉर्ड, 1611 टन को पीछे छोड़ा। इसी प्रकार भिलाई इस्पात संयंत्र के मॉडेक्स इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) के कास्टर-1 ने 6 नवम्बर, 2022 को 30 हीट का उत्पादन कर, 09 अक्टूबर, 2022 को दर्ज 29 हीट के उत्पादन रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।
सेल-बीएसपी की ब्लास्ट फनेर्सों ने अब तक का सर्वोच्च दैनिक कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) की मात्रा में वृद्धि कर नया कीर्तिमान रचा। 5 नवम्बर, 2022 को 2429 टन कोल डस्ट को इंजेक्ट कर सर्वोच्च दैनिक कोल डस्ट इंजेक्शन का नया कीर्तिमान बनाते हुए पिछले रिकॉर्ड 2381 टन कोल डस्ट इंजेक्शन को पीछे छोड़ा। इसके अतिरिक्त ब्लास्ट फर्नेस-08 (महामाया) ने 05 नवम्बर 2022 को एक और दैनिक कीर्तिमान बनाते हुए कोल डस्ट इंजेक्शन दर में 192 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल प्राप्त किया जो कि पिछले कोल डस्ट इंजेक्शन दर 182 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल से कहीं अधिक है। इसके साथ ही ब्लास्ट फर्नेस-08 ने 1472 टन कोल डस्ट इंजेक्शन कर नया दैनिक कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपने पुराने कीर्तिमान 1431 टन कोल डस्ट इंजेक्शन को पीछे छोड़ा।