कांग्रेस महिला वोटर को गोपनीय तरीके साधने की बना रही रणनीति
भोपाल.
प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की आधी आबादी महिला वोटर को साधने के लिए कांग्रेस गोपनीय तरीके से अलग अलग रणनीति पर काम कर रही है. महिला अपराध और बढ़ती महंगाई जैसे मुद्दों पर महिलाओं को जगाने के लिए कांग्रेस ने बिना हल्लागुल्ला के महिलाओं के बीच उन से जुड़े मुद्दों को उठाने की तैयारी शुरू कर दी है.
भोपाल पहुंची महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने कहा महिला कांग्रेस कई स्तर पर महिलाओं के बीच पहुंचकर उन्हें जागरूक कर रही है. शोर-शराबे से दूर महिलाओं को महिला अपराध, महंगाई और दूसरे मुद्दों पर जगाने का प्रयास हो रहा है. महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता इस दिशा में गोपनीय तरीके से लगे हुए हैं. मीडिया के सामने महिला कांग्रेस की रणनीति का खुलासा करना ठीक नहीं है.
भारत जोड़ो यात्रा में भजन करेगी महिला मंडली
भोपाल में महिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने आई नेटा डिसूजा ने कहा प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महिला कांग्रेस बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में है. राहुल गांधी की मध्य प्रदेश से गुजरने वाली यात्रा के दौरान भी महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ऐतिहासिक स्वागत करेंगी. बुरहानपुर में राहुल गांधी के प्रदेश में दाखिल होने पर बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता स्वागत करेंगी. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा राहुल गांधी की यात्रा के दौरान हर दिन बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता शामिल होंगी. इस दौरान महिलाएं भजन मंडलियों के साथ भजन भी करती हुई दिखाई देंगी.
खामोश महिलाओं को जगाने की मुहिम
मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव के लिए महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर महिला वोटर खामोश हैं. महंगाई जैसे मुद्दे बीते चुनाव में बेअसर साबित हुए थे लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी महंगाई के साथ-साथ उन सभी मुद्दों को भी उठाने की कोशिश में जो सीधे महिला वर्ग को प्रभावित करते हैं. यही वजह है कि अब महिला कांग्रेस नई रणनीति के तहत महिलाओं के बीच पहुंचने की कोशिश में है. ताकि अगले साल होने वाले चुनाव से पहले महिला वोटर का भरोसा कांग्रेस के प्रति जगाया जा सके.