November 27, 2024

दावेदारों के नाम पर कांग्रेस भवन में हुई चर्चा,अंतिम फैसला हाईकमान करेगी

0

रायपुर

कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस की बैठक में 14 दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई। 15 नवंबर तक प्रत्याशी के नाम घोषित होने की संभावना है। 16-17 नवंबर को नामांकन हो सकते हैं। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सह प्रभारी सत्पगिरी शंकर उलका, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित प्रमुख नेता शामिल हुए । प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा हाईकमान से अनुमोदन के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को करना है।

बैठक में मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, प्रभारी मंत्री अनिला भेडिय़ा, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, जिला प्रभारी महामंत्री पियूष कोसरे, कांकेर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम के अलावा कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस की नेता शामिल थे।

इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सोमवार को भानुप्रतापपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कांकेर जिले के पदाधिकारियों, भानुप्रतापपुर क्षेत्र के ब्लॉक, जोन, सेक्टर और बूथ स्तर के पदाधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। दिन भर की बैठक में दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी, बिरेश ठाकुर, विजय ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, सुनाराम तेता के नाम दावेदारों के रूप में सामने आये। इसमें से तीन नामों को बड़े दावेदार के रूप में छांटा गया है। बताया जा रहा है, सोमवार रात को भानुप्रतापपुर क्षेत्र के कई दावेदार रायपुर आ गये थे। उन लोगों में से कई ने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आदि से मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *